Vi Lo Recharge Plan: अनलिमिटेड कॉलिंग और दमदार डेटा के साथ शानदार दो महीने का पैक मिलेगा 269 रुपए में 

Vi 56 Days Recharge Plan: आज के दौर में हर यूज़र ऐसी मोबाइल योजना चाहता है जो उसकी जरूरत के हिसाब से डेटा और कॉलिंग दोनों सुविधाएं दे सके। Vi यानी Vodafone Idea अपने 56 दिन वाले प्लानों में हल्के उपयोग से लेकर भारी उपयोग करने वाले हर प्रकार के ग्राहकों के लिए अलग अलग विकल्प पेश करता है। इन प्लानों में अनलिमिटेड कॉलिंग एसएमएस नाइट डेटा और OTT जैसे कई आकर्षक बेनिफिट दिए जाते हैं। अगर आप दो महीने से ज्यादा की वैलिडिटी के साथ बेस्ट रिचार्ज की तलाश में हैं तो Vi के ये 56 दिन वाले प्लान आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Vi 56 Days Recharge Plan की खासियत

Vi के 56 दिन वाले प्लान खास तौर पर इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि यह डेटा और कॉलिंग दोनों में लचीले विकल्प देते हैं। कुछ प्लान कम डेटा के साथ सस्ती कीमत में आते हैं जबकि कुछ प्लानों में रोजाना डेटा की सुविधा दी जाती है ताकि हेवी यूजर्स भी आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर सकें। इन प्लानों में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा सभी पैकों को और किफायती बनाती है। इसके अलावा Hero Unlimited जैसे फीचर नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त फायदा देते हैं।

कम डेटा वाले Vi 56 दिन प्लान

Vi के 369 रुपये और 488 रुपये वाले प्लान उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो बहुत कम डेटा का उपयोग करते हैं। 369 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैधता मिलती है और कुल 4GB डेटा दिया जाता है जो हल्के उपयोग के लिए पर्याप्त होता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 600 एसएमएस शामिल हैं। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज लगता है। वहीं 488 रुपये वाला पैक केवल डेटा पैक है जिसमें पूरे 56 दिनों के लिए 100GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में कॉल और एसएमएस की सुविधा शामिल नहीं होती और यूजर को अलग से बेसिक प्लान रखना पड़ता है।

Vi 579 Plan 56 Days Hero Unlimited

रोजाना इंटरनेट उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए 579 रुपये वाला Vi प्लान एक शानदार विकल्प है। इस प्लान में 1.5GB प्रति दिन हाई स्पीड डेटा दिया जाता है जिसके बाद स्पीड लगभग 64 Kbps हो जाती है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोज 100 एसएमएस इस पैक को और भी आकर्षक बनाते हैं। इसकी खास बात है रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा जो डेली कोटा में से नहीं कटता। साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा और हर महीने 2GB बैकअप डेटा भी मिलता है। Vi Movies and TV ऐप का एक्सेस भी इसमें शामिल है।

Leave a Comment